Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsHospital Negligence Leads to Patient s Death Woman Protests Against CMOs and Police

न्याय न मिलने पर महिला का सीएमओ कार्यालय पर हंगामा

Lucknow News - खदरा के एमजे अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से पति आलम की मौत के मामले में महिला ने सीएमओ कार्यालय में हंगामा किया। उसने आरोप लगाया कि पुलिस और सीएमओ अधिकारियों ने मिलीभगत की। उसे बताया गया कि बेहतर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 17 Jan 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on

खदरा के एमजे अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही से पति की मौत के मामले में कार्रवाई न होने से नाराज महिला ने शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय में हंगामा किया। उसने पुलिस और सीएमओ कार्यालय के कुछ अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह का कहना है कि कार्रवाई के लिए अस्पताल से सीसीटीवी फुटेज पुलिस से मांगे गए हैं। गोलागंज निवासी मुस्कान की ओर से पुलिस कमिश्नर और सीएमओ को दिए पत्र में कहा गया है कि बीमार होने पर पति आलम को केजीएमयू में भर्ती कराया था। इसी बीच 14 नवंबर को खदरा पक्का पुल स्थित एमजे अस्पताल से डॉ. जुनैद नाम के व्यक्ति का कॉल उनके मोबाइल पर आया। उसने केजीएमयू में मरीज को इलाज न मिलने की बात कही। साथ ही बेहतर और सस्ता इलाज देने का झांसा देते हुए जाल में फंसाया। फिर मरीज आलम को 14 नवंबर को ही केजीएमयू से एमजे हॉस्पिटल में शिफ्ट करा लिया। मुस्कान का आरोप है कि शुरुआत में 10 हजार रुपए एमजे हॉस्पिटल में जमा करवा लिए गए। पति के स्वस्थ होने पर भी जबरन ऑक्सीजन लगा दिया, जबकि केजीएमयू में ऑक्सीजन नहीं लगा था। बेड चार्ज और दवाओं के नाम पर डेढ़ लाख रुपए वसूले गए। 15 नवंबर को मरीज की मौत हो गई। आरोप है कि मृत्यु प्रमाण पत्र देने के लिए अस्पताल से 20 हजार रुपए की मांग भी की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें