डॉक्टर गया प्रसाद के जीवन से सीख लें युवा : ब्रजेश पाठक
Lucknow News - कुर्मी क्षत्रिय सभा द्वारा लखनऊ में सम्मान समारोह और डॉ. गया प्रसाद की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने समाज के स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद...
- कुर्मी क्षत्रिय सभा की ओर से सम्मान समारोह व मूर्ति अनावरण कार्यक्रम हुआ लखनऊ, संवाददाता।
कुर्मी क्षत्रिय सभा लखनऊ की ओर से हुए सम्मान समारोह और मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि कुर्मी समाज के स्वतंत्रता सेनानी व दूसरी विभूतियों के अतुलनीय बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है। भारत की स्वतंत्रता में संग्राम सेनानी डॉ. गया प्रसाद का अविस्मरणीय योगदान रहा। कुर्मी समाज के लोगों (खासकर युवाओं) को उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए। आशावादी होकर उनके आदर्शों पर चलना चाहिए।
कल्याणपुर पिकनिक स्पाट रोड स्थित समारोह स्थल पर हुए आयोजन का शुभारंभ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक व सभा के अध्यक्ष डीएम कटियार ने दीप प्रज्जवलन कर किया। साथ ही सभा के कार्यालय में भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ. गया प्रसाद कटियार की मूर्ति का अनावरण किया गया। यहां सेनानी के बेटे क्रांति कटियार, पुत्रवधू सुमनबाला कटियार, पुत्री आशा वर्मा, हरिश्चंद्र वर्मा आदि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष डीएम कटियार ने की। डीएम कटियार ने कहा कि डॉ. गया प्रसाद का आजादी में अमूल्य योगदान रहा है। वो अपनी क्लीनिक में बम बनाते थे। वह अंग्रेजों के लिए चुनौती बने रहे। डॉ. गया प्रसाद को पकड़ने के लिए अंग्रेजों ने जाल बिछाया और साजिशन उन्हें पकड़ सके। आजादी के नायक शहीद वीर भगत सिंह के साथी ने काला पानी की सजा भी काटी और बहुत ही संघर्ष किया। यहां पर डॉ. रामकुमार वर्मा के जीवन पर भी प्रकाश डाला गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।