काकोरी में तेज रफ्तार वाहन ने युवक को रौंदा
Lucknow News - काकोरी, संवाददाता काकोरी के पुरैना मोड़ पर सोमवार रात तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पार
काकोरी के पुरैना मोड़ पर सोमवार रात तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पार कर रहे मजदूर को रौंद दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पिता की तहरीर पर काकोरी पुलिस अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। काकोरी के तेज किशन खेड़ा निवासी राजेंद्र उर्फ छोटू (25) आलमनगर स्थित सीमेंट यार्ड में मजदूरी करता था। पिता शिवनारायण के मुताबिक सोमवार सुबह राजेंद्र दोस्त की बाइक लेकर उन्नाव स्थित ससुराल गया था। देर शाम घर लौटने के बाद रात आठ बजे दोस्त को बाइक देने निकला था। वह दोस्त अशर्फी और सर्वेश रावत के पुरैना मोड़ गया था। जहां शराब पीने के बाद दोनों दोस्त बाइक लेकर चले गए। इस बीच सड़क पार करते समय तेज रफुतार वाहन राजेंद्र को रौंदते हुए चला गया। परिवार में पत्नी सोनम व बेटे शिव और कृष्णा हैं। इंस्पेक्टर नवाब अहमद ने बताया कि अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।