सिख लाईट इनफेंट्री रेजिमेंट के अग्निवीरों ने देश सेवा की शपथ ली
Lucknow News - लखनऊ में सिख लाईट इनफेंट्री रेजिमेंट सेंटर फतेहगढ़ में अग्निवीरों के चौथे बैच की पासिंग आउट परेड हुई। 189 अग्निवीरों ने 31 सप्ताह का सैन्य प्रशिक्षण पूरा करके देश सेवा की शपथ ली। कुछ अग्निवीरों को...
लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। सिख लाईट इनफेंट्री रेजिमेंट सेंटर फतेहगढ़ का ऐतिहासिक चटर्जी मैदान मंगलवार को अग्निवीरों के चौथे बैच की पासिंग आउट परेड का गवाह बना। इस दौरान कर्तव्य, उत्साह और जोश से भरे 189 अग्निवीरों ने 31 सप्ताह का सैन्य प्रशिक्षण पूरा होने के बाद देश सेवा की शपथ ली।
अग्निवीर लवप्रीत सिंह को ड्रिल में सर्वश्रेष्ठ, अग्निवीर साहिलप्रीत सिंह को फायरिंग में सर्वश्रेष्ठ, अग्निवीर कुलवंत सिंह को शारीरिक प्रशिक्षण में सर्वश्रेष्ठ और अग्निवीर प्रियांशु पाल को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सेंटर कमांडेंट द्वारा पदक देकर सम्मानित किया गया। सेंटर कमांडेंट से मेडल पाकर जवान उत्साहित दिखे। इस दौरान सिख लाई रेजिमेंट सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर एमके जैन ने परेड की समीक्षा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।