Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊHindustan s Festival of Gifts Contest Lucky Winners Announced for Smartphones

हिन्दुस्तान फेस्टिवल ऑफ गिफ्ट्स के चार भाग्यशाली विजेताओं ने जीते स्मार्टफोन

- हिन्दुस्तान के कार्यालय में 25 और 26 अक्तूबर के भाग्यशाली विजेताओं का इनाम निकला

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 28 Oct 2024 07:46 PM
share Share

शारदीय नवरात्र में शुरू हुए हिन्दुस्तान के फेस्टिवल ऑफ गिफ्ट्स कांटेस्ट के रोज जीतो स्मार्टफोन के तहत सोमवार को कांटेस्ट के भाग्यशाली विजेताओं का फैसला हुआ। कांटेस्ट में हिस्सा लेकर सवालों के सही जवाब देने वाले चार भाग्यशाली पाठकों का लकी ड्रॉ के जरिए फैसला किया गया। हजारों की संख्या में आई एंट्री में से दो-दो भाग्यशाली विजेताओं का चुनाव व्हील घुमाकर किया गया। लकी ड्रॉ निकालने के लिए सोमवार को इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार व डायरेक्टर एकेडमिक्स डॉ. मो. हारिस सिद्दीकी मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित रहे। गोमती नगर विभूति खंड स्थित हिन्दुस्तान कार्यालय में हुए लकी ड्रॉ में आमंत्रित अतिथि डॉ. मो. हारिस सिद्दीकी ने फेस्टिवेल ऑफ गिफ्टस का व्हील घुमाकर बारी-बारी से 25 व 26 अक्तूबर के भाग्यशाली विजेताओं का चुनाव किया। उन्होंने पहले व्हील घुमाया तो 25 अक्तूबर के भाग्यशाली विजेता के तौर पर हजारों इंट्री में 910 नंबर पर सोनू पाल का नाम निकला। ऐसे ही दोबारा व्हील घूमा तो 902 नंबर पर नीलू सक्सेना का चयन हुआ। वहीं, 26 अक्तूबर के विजेताओं में व्हील घुमाने पर 672 नंबर पर कल्याणपुर के राहुल वर्मा और 1019 नंबर पर अंचल कपूर का नाम निकला। इस तरह से अतिथि ने इन चारों लोगों को फेस्टिवल ऑफ गिफ्ट्स का विजेता घोषित किया। डॉ. सिद्दीकी ने हिन्दुस्तान की ओर से विजेताओं को फोन करके बधाई दी। जल्द ही इन चार विजेताओं को हिन्दुस्तान कार्यालय बुलाकर उनका उपहार यानी स्मार्टफोन प्रदान किया जाएगा।

पाठकों का विश्वास होता है मजबूत

इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. मो. हारिस सिद्दीकी ने कहा कि हिन्दुस्तान समाचार पत्र की यह अनोखी और बेहतरीन पहल है। इस तरह की गतिविधियों से पाठकों का प्रति जुड़ाव समाचार पत्र के प्रति बढ़ता है। उनका विश्वास और मजबूत होता है। हिन्दुस्तान समाचार पत्र में यह एक पारदर्शी प्रक्रिया है, जिससे पाठकों का इनाम निकलता है। हिन्दुस्तान समाचार पत्रों में कंटेंट के साथ रोचक और ज्ञानवर्धक खबरों का भी प्रकाशन होता है। ऐसी स्कीमों से अधिक से अधिक पाठक जुड़ते हैं। पाठक और अखबार के बीच का कनेक्ट मजबूत होता है। पाठकों में एक उत्सुकता रहती है कि क्यूआर कोड स्कैन किया, सवालों का जवाब दिया। अब मेरा नंबर कब आएगा। उन्होंने विजेताओं को स्मार्टफोन जीतने की बधाई दी।

क्यूआर कोड स्कैन करें और जीते स्मार्टफोन

हिन्दुस्तान फेस्टिवल ऑफ गिफ्टस कांटेस्ट 31 अक्तूबर तक चलेगा। इस दौरान रोज पाठकों के पास आसान से सवालों का जवाब देकर स्मार्टफोन जीतने का मौका है। इसके लिए आपको बस हिन्दुस्तान समाचार पत्र पढ़ने के दौरान अखबार के अंदर के पन्ने पर छपे फेस्टिवल ऑफ गिफ्ट्स के क्यूआर कोड को स्कैन करना है। सवालों के जवाब देना और सब्मिट कर देना है। इस तरह से आप भी कांटेस्ट में शामिल हो जाएंगे और स्मार्टफोन जीतने का मौका पा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें