शारदीय नवरात्र में होगा कन्या वंदन कार्यक्रम
लखनऊ में एक बैठक में हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन ने 2025 में पहला हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा मेला आयोजित करने की योजना बनाई। शारदीय नवरात्र में कन्या वंदन कार्यक्रम और विद्यालयों में जीवन...
लखनऊ, संवाददाता। हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन और सांस्कृतिक एवं नैतिक मूल्य प्रशिक्षण संस्थान की एक बैठक रविवार को निराला नगर स्थित सरस्वती शोध संस्थान में आयोजित हुई। बैठक में फाउंडेशन के पूर्वी उत्तर प्रदेश के संयोजक अमरनाथ ने बताया कि 2025 में लखनऊ में पहला हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा मेले का आयोजन किया जाएगा। नारी सम्मान को समाज में बढ़ावा मिले इसके लिए शारदीय नवरात्र में कन्या वंदन कार्यक्रम होगा। उन्होंने बताया कि विद्यालयों में जीवन मूल्यों का प्रशिक्षण देने के लिए महानगर शिक्षक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए लखनऊ के विद्यालयों में संपर्क किया जाएगा। विद्यार्थियों में देशभक्ति भाव जागरण के लिए नवंबर माह में परमवीर चक्र विजेता वंदन कार्यक्रम भी आयोजित होगा। बैठक को संस्थान के संरक्षक मंडल के सदस्य आदित्य द्विवेदी, आलोक चांटिया, डॉ प्रमोद शुक्ला ने भी संबोधित किया। बैठक में गगन श्रीवास्तव, रविता पांडे, रूपम विनोद, दिनेश कपूर, सुशांत राय, विनय गुप्ता, शैलेंद्र मिश्रा, सौरभ आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।