युवती को भेजा अश्लील मैसेज, धर्मांतरण का दबाव
Lucknow News - - पारा कोतवाली में मोबाइल नंबर और मेल आइडी यूजर पर मुकदमा लखनऊ, वरिष्ठ

पारा निवासी हिंदू युवती को व्हाट्सएप और ईमेल आईडी पर अश्लील मैसेज भेजे गए। विरोध पर उसे धमकी देकर धर्मांतरण का दबाव बनाया गया। युवती के पिता ने इस मामले में पारा कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर सुरेश कुमार सिंह के मुताबिक युवती के पिता ने तहरीर देकर बताया कि कुछ दिन से बेटे के मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर लगातार अश्लील मैसेज आ रहे हैं। बेटी ने पहले मैसेज को नजरअंदाज किया। जब मैसेज अधिक आने लगे तो उसने विरोध किया। विरोध के बाद उसे व्हाट्सएप, मेल आईडी और इंस्टाग्राम पर धमकी आने लगी। रुपयों की मांग की गई।
बेटी ने रुपये देने से मना किया तो उस पर धर्मांतरण का दबाव बनाया जाना लगा। बेटी कुछ दिन से गुमशुम और परेशान थी। कई बार पूछने पर उसने जानकारी दी। इसके बाद हजरतगंज कोतवाली स्थित साइबर क्राइम सेल में शिकायत की। फिर पारा थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि मोबाइल नंबर, इंस्टाग्राम और मेल आईडी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।