अब हिन्दी भाषा के लिए साफ्टवेयर, ऐप और वेबसाइट का निर्माण हो रहा
-बीबीएयू में हिन्दी पखवाड़ा का समापन, विजेताओं को मिले पुरस्कार लखनऊ, कार्यालय संवाददाता बाबासाहेब
-बीबीएयू में हिन्दी पखवाड़ा का समापन, विजेताओं को मिले पुरस्कार लखनऊ, कार्यालय संवाददाता
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में सोमवार को हिन्दी पखवाड़ा' का समापन हुआ। हिन्दी पखवाड़ा के अन्तर्गत हुई विविध प्रतियोगिताओं के विजताओं को पुरस्कृत किया गया।
राज्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ व हज विभाग दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि बीते कुछ वर्षों में हिन्दी का पुनरुत्थान हुआ है। जिससे समाज को एक नई दशा एवं दिशा मिली है। साथ ही डिजिटल युग में हिन्दी भाषा के लिए सॉफ्टवेयर, एप्लीकेशन एवं वेबसाइट का निर्माण हो रहा है, जो कि प्रशंसनीय है। बीबीएयू के पूर्व कुलपति पद्मश्री प्रो. रणबीर चंद्र सोबती ने कहा कि हिन्दी विश्व की सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषाओं में से एक तथा भारतीय एकता, सरलता, सहजता, सामाजिकता एवं आध्यात्मिकता की प्रतीक है। साथ ही हिन्दी पखवाड़ा का उद्देश्य हिन्दी के प्रति जागरूकता बढ़ाना, कार्यक्षेत्र में अधिक से अधिक हिन्दी को प्रयोग में लाना एवं युवा पीढ़ी को हिन्दी के प्रति आकर्षित करना है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनएमपी. वर्मा ने कहा कि हम हिन्दी बेहद ही रोचक एवं रोमांचकारी भाषा है, जो कि दुनिया भर के देशों में प्रसिद्ध है। विभिन्न साहित्यकारों एवं लेखकों ने प्राचीन काल से ही हिन्दी के विकास में कार्य किया है। इसके अतिरिक्त बॉलीवुड में हिन्दी भाषा के प्रयोग ने हिन्दी को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।