Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsHigh Court Takes Strict Action on PGI Lawyers Assault Case - Seeks Police Commissioner Response

वकीलों की पिटाई के मामले में हाईकोर्ट सख्त

Lucknow News - लखनऊ की हाईकोर्ट ने पीजीआई के पास वकीलों की पिटाई के मामले में सख्त रुख अपनाया है। न्यायालय ने पुलिस कमिश्नर से पूछा कि घटना की एफआईआर कोर्ट के संज्ञान लेने के बाद ही क्यों दर्ज की गई। न्यायालय ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 25 Feb 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
वकीलों की पिटाई के मामले में हाईकोर्ट सख्त

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने पीजीआई के पास पिछले साल वकीलों की हुई पिटाई के मामले में सख्त रुख अपनाया है। न्यायालय ने पुलिस कमिश्नर से पूछा है कि 23 नवंबर 2024 को हुई घटना की एफआईआर अब कोर्ट द्वारा मामले का संज्ञान लेने के बाद ही क्यों दर्ज की गई। इसके साथ ही न्यायालय ने पुलिस कमिश्नर को यह भी आदेश दिया है कि वह मंगलवार को न्यायालय के समक्ष किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को पेश होने का आदेश दें। यह आदेश न्यायमूर्ति विवेक चौधरी व न्यायमूर्ति एसक्यूएच रिजवी की खंडपीठ ने पीड़ित अधिवक्ताओं अमित कुमार पाठक व अन्य की याचिका पर पारित किया है । याचियो की ओर से दलील दी गई कि 23 नवंबर 2024 को पीजीआई के पास ठेला लगाने वाले कुछ लोगों ने याचियो को बुरी तरह से मारा पीटा था तथा उनकी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। इसके बावजूद पीजीआई थाने की पुलिस ने उल्टा याचियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया तथा याचियों के प्रार्थना पत्र पर एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया। दलील यह भी दी गई थी कि उक्त ठेले वालों को नगर निगम की ओर से कोई लाइसेंस नहीं दिया गया है। न्यायालय ने इस बिंदु पर नगर आयुक्त को भी कोर्ट को जानकारी देने का आदेश दिया है। वहीं पुलिस कमिश्नर को पीजीआई थाने के प्रभारी की भूमिका के बारे में भी स्पष्ट करने को कहा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें