Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊHigh Court Seeks Action Report on Illegal High-Rise Constructions in Lucknow

अवैध बिल्डिंग बनवाने वाले एलडीए अफसरों पर क्या हुई कार्रवाई: कोर्ट

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अवैध बहुमंजिला इमारतों के निर्माण पर एलडीए अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई पर जानकारी मांगी है। कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 19 सितम्बर की तिथि तय की है। एलडीए ने मामले में छह...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 2 Sep 2024 05:03 PM
share Share

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने बहुमंजिला इमारतों के अवैध निर्माण मामले में पूछा है कि एलडीए के संबंधित अधिकारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई। कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 19 सितम्बर की तिथि तय कर अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई के सम्बन्ध में जानकारी मांगी है। यह आदेश न्यायमूर्ति राजन रॉय, न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ला की खंडपीठ ने लेफ्टिनेंट कर्नल अशोक कुमार (सेवानिवृत) की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए पारित किया। याचिका में राजधानी में हुए कुछ बहुमंजिला इमारतों के अवैध निर्माण का मामला उठाया गया है। कहा गया है कि शहर की तमाम बहुमंजिला इमारतें अवैध तरीके से बनाई गई हैं, कुछ में स्वीकृति से अधिक फ्लोर बना दिए गए हैं तो कुछ में अन्य अवैध निर्माण किया गया है। यह भी कहा गया है कि एलडीए ने इनमें से कुछ अवैध निर्माणों की पहचान की हुई है, लेकिन आज तक एक के खिलाफ भी ध्वस्तीकरण कदम नहीं उठाए गए हैं। याचिका पर जवाब देते हुए एलडीए की ओर से स्वीकार किया जा चुका है कि मामले में उसके छह अधिकारियों की मिलीभगत सामने आई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख