Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsHigh Court Orders Central Government to Decide on Rahul Gandhi s Citizenship Petition in 10 Days

‘राहुल गांधी की नागरिकता विवाद पर दस दिन में लें निर्णय

Lucknow News - हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने राहुल गांधी की नागरिकता विवाद पर केंद्र सरकार को आदेश दिया है कि वह दस दिनों में शिकायत पर निर्णय लें। अगली सुनवाई 5 मई को होगी। याचिका में दावा किया गया है कि राहुल गांधी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 21 April 2025 10:25 PM
share Share
Follow Us on
‘राहुल गांधी की नागरिकता विवाद पर दस दिन में लें निर्णय

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने राहुल गांधी की नागरिकता विवाद को लेकर दायर याचिका पर केंद्र सरकार को आदेश दिया है कि वह दस दिनों में इस सम्बन्ध में याची की ओर दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र पर निर्णय लें। न्यायालय ने अगली सुनवाई के लिए 5 मई की तिथि नियत की है। यह आदेश न्यायमूर्ति एआर मसूदी व न्यायमूर्ति राजीव सिंह की खंडपीठ ने कर्नाटक के एस विग्नेश शिशिर द्वारा दाखिल जनहित याचिका पर पारित किया है। पिछली सुनवाई के दौरान डिप्टी सॉलिसिटर जनरल एसबी पांडे ने अदालत को बताया था कि याची की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए संबंधित मंत्रालय ने राहुल गांधी की कथित ब्रिटिश नागरिकता के बारे में विवरण मांगते हुए ब्रिटेन सरकार को पत्र लिखा है। इसलिए सरकार को शिकायत पर निर्णय लेने के लिए समय चाहिए।

उल्लेखनीय है कि मामले में याची की ओर से दलील दी गई है कि उसके पास तमाम दस्तावेज और ब्रिटिश सरकार के कुछ ई-मेल हैं जिनसे यह सिद्ध होता है कि राहुल गांधी एक ब्रिटिश नागरिक हैं और इस कारण वह चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य हैं तथा लोकसभा सदस्य का पद नहीं धारण कर सकते। इसी आधार पर याची ने राहुल गांधी के सांसद पद पर बने रहने के खिलाफ अधिकार पृच्छा रिट जारी करने का आदेश देने की भी मांग की है। साथ ही याचिका में राहुल गांधी के इस प्रकार से दोहरी नागरिकता धारण करने को भारतीय न्याय संहिता तथा पासपोर्ट एक्ट के तहत अपराध बताते हुए सीबीआई को केस दर्ज कर जांच करने का आदेश देने की भी मांग की गई है। याची का यह भी कहना है कि उसने दोहरी नागरिकता के सम्बन्ध में सक्षम प्राधिकारी को दो-दो बार शिकायतें भेजीं लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने पर वर्तमान याचिका दाखिल की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें