Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsHigh Court Dismisses PIL Against Alleged Encroachment in Railway Colony Park

हाईकोर्ट पहुंचे याची का ही स्कूल ले-आउट के विरुद्ध

Lucknow News - लखनऊ हाईकोर्ट की बेंच ने बालागंज की रेलवे कॉलोनी में पार्क पर कथित अतिक्रमण को हटाने की मांग करने वाली जनहित याचिका को खारिज कर दिया। न्यायालय ने पाया कि याचिका व्यक्तिगत विवाद पर आधारित थी, क्योंकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 17 Jan 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में एक जनहित याचिका दाखिल कर बालागंज की रेलवे कॉलोनी में पार्क पर हुए कथित अतिक्रमण को हटाने का आदेश देने की मांग की गई। याचिका पर सुनवायी के दौरान मुख्य न्यायमूर्ति अरुण भंसाली व न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता की खंडपीठ ने पाया कि याची सूरत सिंह पटेल आदर्श इंटर कॉलेज का इंचार्ज है। न्यायालय ने कहा कि याची का स्वयं का विद्यालय स्टाफ कॉलोनी के लिए पास ले-आउट प्लान पर बना है। साथ ही न्यायालय ने यह भी कहा कि याची ने प्रतिवादी संख्या 7 से व्यक्तिगत विवाद के कारण वर्तमान याचिका दाखिल की है। इन टिप्पणियों के साथ न्यायालय ने याचिका को खारिज कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें