हाईकोर्ट पहुंचे याची का ही स्कूल ले-आउट के विरुद्ध
Lucknow News - लखनऊ हाईकोर्ट की बेंच ने बालागंज की रेलवे कॉलोनी में पार्क पर कथित अतिक्रमण को हटाने की मांग करने वाली जनहित याचिका को खारिज कर दिया। न्यायालय ने पाया कि याचिका व्यक्तिगत विवाद पर आधारित थी, क्योंकि...
हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में एक जनहित याचिका दाखिल कर बालागंज की रेलवे कॉलोनी में पार्क पर हुए कथित अतिक्रमण को हटाने का आदेश देने की मांग की गई। याचिका पर सुनवायी के दौरान मुख्य न्यायमूर्ति अरुण भंसाली व न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता की खंडपीठ ने पाया कि याची सूरत सिंह पटेल आदर्श इंटर कॉलेज का इंचार्ज है। न्यायालय ने कहा कि याची का स्वयं का विद्यालय स्टाफ कॉलोनी के लिए पास ले-आउट प्लान पर बना है। साथ ही न्यायालय ने यह भी कहा कि याची ने प्रतिवादी संख्या 7 से व्यक्तिगत विवाद के कारण वर्तमान याचिका दाखिल की है। इन टिप्पणियों के साथ न्यायालय ने याचिका को खारिज कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।