हीवेट पॉलीटेक्निक में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

Annual Sports Day in Hewett PolyTechnic

हिन्दुस्तान टीम लखनऊFri, 29 Dec 2017 08:25 PM
share Share

लखनऊ। निज संवाददाता

हीवेट पॉलीटेक्निक में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के इस मौके पर पॉलीटेक्निक के चारों सदनों ने मार्चपास्ट कर अतिथियों का अभिनंदन किया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ आईआरडीटी/अपर निदेशक प्राविधिक शिक्षा आरसी राजपूत एवं मध्य क्षेत्र के संयुक्त निदेशक मनोज कुमार ने दीप प्रज्जवलन कर किया। संस्थान में पुरुष और महिला वर्ग में विभिन्न 100 मी. से लेकर 1500 मी. दौड़, शॉट पुट, जेवलिन थ्रो, लॉग जंप, हाई जंप, डिस्कस थ्रो प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। प्रतियोगिता में पिछले साल की तरह इस बार भी महिला वर्ग की दीक्षा यादव ने तीन प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर गोल्ड पर कब्जा जमाया और परचम लहराया, जबकि पुरुष वर्ग में संतोष कुमार यादव ने दो गोल्ड हासिल किए। शनिवार को खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन होगा।

इस मौके पर प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह, हीवेट के प्रधानाचार्य यूसी बाजपेई, राजकीय महिला पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य डीके रुद्रा, विभागाध्यक्ष लखनऊ पॉलीटेक्निक से बी. घोष, सीतापुर जवाहरलाल नेहरु पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य सीपी त्रिपाठी के साथ स्थानीय सभासद एवं सैकड़ों की संख्या में छात्र एवं छात्राएं अपने सहपाठियों के उत्साहवर्धन के लिए उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें