मानसूनी हवाओं की मेहरबानी से लखनऊ में हुई तेज बारिश, कल भी जारी रहेगा सिलसिला
शुक्रवार शाम लखनऊ में तेज बारिश से अधिकांश सड़कें पानी में डूब गईं। मौसम विभाग ने शनिवार को भी बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान दिया है। यह बारिश मानसून की ट्रफ लाइन और बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने हवा के...
लखनऊ में शुक्रवार शाम तेज बारिश से अधिसंख्य सड़कें पानी में डूब गईं। यह बारिश शहर के अधिकांश हिस्सों में हुई। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में मानसून मेहरबान है। ऐसे में शनिवार को भी बदली बारिश का सिलसिला जारी रहने का पूर्वानुमान है। शाम को अचानक आसमान में काले बादल उमड़ आए। इसके बाद तेज हवाओं के साथ बिजली कड़कने लगी और बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग के अनुसार बारिश की वजह मानसून की ट्रफ लाइन का अपनी मूल स्थिति में पहुंचना है। यह इस वक्त यूपी के ऊपर से गुजर रही है। मानसूनी ट्रफ लाइन समुद्र से आ रही नम हवाएं हैं जो बारिश की वजह बनती हैं। इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक हवा का दबाव बना हुआ है। यह आगे उत्तर प्रदेश तक आ रहा है। यह दबाव नम हवाओं को तेजी से खींचता है और जोरदार बारिश की वजह बनता है। मौसम विभाग के निदेशक आरएम रानाल्कर के अनुसार बीते दो दिनों से इसकी वजह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। अभी मौसम वर्षा के लिए पूरी तरह से अनुकूल है। ऐसे में पूर्वी उत्तर प्रदेश, तराई और सूबे के दक्षिणी कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार शुक्रवार को शाम पांच बजे तक 29.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। वहीं अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से 1.5 डिग्री ज्यादा रहा। न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस रहा। यह 26.8 डिग्री दर्ज किया गया। हवा में नमी 64 से 94 फीसदी के बीच रहने से उमस ने लोगों को परेशान रखा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।