Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊHeart Patients Turned Away as Cardiac OPD at Balrampur Hospital Remains Closed

बलरामपुर अस्पताल की कॉर्डियक ओपीडी बंद

- रोजाना ओपीडी से लौटाए जा रहे दिल के मरीज - चार दिन

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 10 Oct 2024 05:06 PM
share Share

- रोजाना ओपीडी से लौटाए जा रहे दिल के मरीज - चार दिन से नहीं खुल रही कॉर्डियक ओपीडी

-ओपीडी में बुखार के मरीजों को देख रहे कार्डियक डॉक्टर

लखनऊ, संवाददाता।

बलरामपुर अस्पताल में इन दिनों कॉर्डियक ओपीडी बंद हो गई है। सोमवार से कॉर्डियक के मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं, लेकिन बिना इलाज के ही उनको लौटना पड़ रहा है। मरीज काउंटर पर पर्चा दिखाकर दवा लेकर ही लौट जा रहे हैं। उधर अस्पताल प्रशासन का कहना है कि बुखार के मरीजों की अधिक संख्या को देखते हुए ओपीडी में बदलाव किया गया है।

बलरामपुर अस्पताल में डॉ. प्रवीन शर्मा और डॉ. यूसुफ कॉर्डियक ओपीडी में लंबे समय से बैठकर दिल के मरीजों का इलाज कर रहे थे। दोनों डॉक्टर कॉर्डियक डिग्रीधारी हैं। सोमवार से दोनों ही डॉक्टर कॉर्डियक ओपीडी में नहीं बैठ रहे हैं। इस वजह से सोमवार से दिल के मरीजों को ओपीडी से वापस लौटना पड़ रहा है। एक डॉक्टर की ओपीडी में रोजाना करीब 100 से 150 दिल के मरीज देखे जाते रहे हैं। दोनों डॉक्टर आईसीयू में भी दिल के मरीजों के इलाज में अहम भूमिका निभाते हैं।

इन दिनों दोनों डॉक्टर फिजिशियन के रूप में काम कर रहे हैं। दोनों डॉक्टर बुखार के मरीजों का इलाज कर रहे हैं। कॉर्डियक ओपीडी में न रहने से दिल के मरीज दवा लेने के लिए भी परेशान हो रहे हैं। वह दूसरे डॉक्टरों को पर्चा दिखवाकर ओपीडी स्लिप बनवा रहे हैं। उसके बाद काउंटर से दवा लेकर ही लौटे जा रहे हैं।

वर्जन

इन दिनों ओपीडी में बुखार के मरीजों की संख्या बहुत अधिक हो रही है। इसी को देखते हुए डॉ. प्रवीन व डॉ. यूसुफ को फिजिशियन के तौर पर बुखार के मरीज देखने को कहा गया है। दोनों डॉक्टर की ओपीडी के दिन तय करके कॉर्डियक ओपीडी का संचालन किया जाएगा।

डॉ. पवन कुमार अरुण, निदेशक बलरामपुर अस्पताल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें