स्वस्थ बच्चे के जन्म के लिए समय से माता पिता बनना जरूरी
Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। दंपतियों को संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और तनाव प्रबंधन समेत स्वस्थ जीवनशैली
लखनऊ, संवाददाता। दंपतियों को संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और तनाव प्रबंधन समेत स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की दिशा में काम करना होगा। उन्हें धूम्रपान, शराब और पर्यावरण विषाक्त पदार्थों के संपर्क में आने से बचना चाहिए। यह जानकारी वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. गीता खन्ना ने दी। डॉ. गीता ने बताया स्वस्थ बच्चे को जन्म देने के लिए समय से माता पिता बनना बहुत जरूरी है।
स्त्री एवं आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. गीता खन्ना ने बताया कि कानपुर रोड एक होटल में टेस्ट ट्यूब बेबी मीट 2024 का आयोजन किया गया। इस मौके पर आईवीएफ बटरफ्लाई बेबीज उत्सव मनाया। कार्यक्रम में आईवीएफ तकनीक की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया। कम एएमएच, अवरुद्ध ट्यूब, खराब शुक्राणु गुणवत्ता और बार-बार गर्भपात जैसी बांझपन की समस्याओं को दूर करने पर जोर दिया गया। साथ ही बच्चों में गुणसूत्र संबंधी विसंगतियों और चयापचय संबंधी विकारों के जोखिम को कम करने के लिए समय पर विवाह और गर्भधारण के महत्व पर जोर दिया। डॉ. गीता खन्ना ने दंपतियों को सलाह दी कि वे अपने माता-पिता बनने के सपने को साकार करने के लिए इनफर्टिलिटी विशेषज्ञों से समय पर परामर्श लें। इस उत्सव में तितली थीम वाले जन्मदिन समारोह में नवजात शिशुओं से लेकर 26 साल तक के आईवीएफ शिशुओं को एक साथ लाया गया, जिनमें से कुछ अब खुद माता-पिता बन चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।