Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊHealth Services in Balrampur Local Centers Now Conducting Major Tests

सीएचसी-पीएचसी पर भी हो सकेंगी एचआईवी, थॉयराइड की जांचें

बलरामपुर में सीएचसी और पीएचसी पर अब एचआईवी, थॉयराइड, और आर्थराइटिस जैसी बड़ी जांचें की जा सकेंगी। मरीजों को बड़े अस्पतालों में खून की जांच के लिए नहीं जाना पड़ेगा। नमूना सीएचसी और पीएचसी पर लिया जाएगा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 19 Sep 2024 03:59 PM
share Share

- बलरामपुर, सिविल या दूसरे बड़े अस्पताल जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत लखनऊ, संवाददाता।

शहर के सीएचसी और पीएचसी पर अब एचआईवी, थॉयराइड, आर्थराइटिस आदि की जांचें हो सकेंगी। मरीजों को बलरामपुर, सिविल, लोकबंधु जैसे बड़े अस्पतालों में खून की जांच कराने के लिए नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि वह सीएचसी और पीएचसी पर भी अपने जांच संबंधी खून का नमूना देंगे। वहां से कर्मचारी खून का नमूना लेकर बड़े अस्पताल भेज देगा। करीब 48 घंटे में उस नमूने की जांच रिपोर्ट पीएचसी व सीएचसी पर पहुंच जाएगी।

सीएचसी और पीएचसी पर अभी तक खून की छोटी जांचें यानी हीमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुप, मलेरिया आदि की जांच होती हैं। इन सीएचसी व पीएचसी पर आने वाले मरीजों को एचआईवी, थैलेसीमिया, लिवर फंक्शन टेस्ट, थॉयराइड, आर्थराइटिस आदि महंगी व बड़ी जांच करवाने के लिए बलरामपुर, सिविल, लोकबंधु व चिकित्सा संस्थान या निजी पैथालॉजी सेंटर जाना पड़ता था। अब सीएचसी पीएचसी पर मरीज का खून नमूना लैब टेक्नीशियन ले लेंगे। फिर वहां से नजदीकी संबंधित बड़े अस्पताल को नमूना सुरक्षित तरीके से भेज दिया जाएगा। उसके बाद उस अस्पताल से मरीज के नमूने की जांच होकर रिपोर्ट अगले 24 से 48 घंटे में पीएचसी व सीएचसी पर पहुंच जाएगी।

लोकबंधु में छह केंद्र से जांच आएगी

स्पोक एंड हब माडल के तहत अब मरीजों को घर के नजदीक केंद्र पर खून की जांच की सुविधा शुरू कर दी गई है। पहले चरण में लोकबंधु अस्पताल के अधीन सरोजनीनगर, मोहनलालगंज, काकोरी, मलिहाबाद, आलमबाग चंदन नगर, जानकीपुरम ट्रॉमा सेंटर समेत अन्य केंद्रों पर न होने वाली जांच के नमूने​ भेजे जा रहे हैं। लोकबंधु अस्पताल के निदेशक डॉ. सुरेश कौशल ने बताया हर दिन केंद्रों से करीब 250 से अ​​धिक नमूने जांच के लिए आते हैं।

सिविल, बलरामपुर के अधीन भी रहेंगे केंद्र

सिविल-बलरामपुर अस्पताल में अभी तक उनके नजदीक महिला अस्पतालों से नमूने जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। इसमें बलरामपुर अस्पताल में डफरिन अस्पताल से कई नमूने आ रहे हैं। वहीं, सिविल अस्पताल में हजरतगंज के झलकारीबाई महिला ​अस्पताल, हाईकोर्ट, विधानसभा से नमूने आ रहे हैं। बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. पवन कुमार अरुण ने बताया अभी सीएचसी व दूसरे केंद्र से नमूने नहीं आ रहे हैं। नए करार के तहत ठाकुरगंज संयुक्त अस्पताल, बीकेटी रामसागर मिश्रा अस्पताल, बीआरडी महानगर के नमूने जल्द जांच के लिए आएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें