महाकुंभ में इमरजेंसी के लिए साक्टेम से करार
Lucknow News - महाकुंभ में स्वास्थ्य सेवाएं और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए साक्टेम फाउंडेशन ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ साझेदारी की है। चिकित्सा अधिकारियों और पैरामेडिक्स को आपातकालीन स्थिति जैसे दिल के दौरे और...
महाकुंभ में लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं और सुरक्षा मुहैया कराने की दिशा में साक्टेम (सोसाइटी फॉर एक्यूट केयर, ट्रॉमा एंड इमरजेंसी मेडिसिन) फाउंडेशन ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ साझेदारी की है। मेडिकल अधिकारियों, नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिक्स को आपदा प्रबंधन, ट्रॉमा केयर और ट्रायज प्रोटोकॉल में प्रशिक्षित किया है। साक्टेम के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. लोकेन्द्र गुप्ता ने कहा महाकुंभ में दिल के दौरे, भगदड़, श्वसन समस्याएं और ट्रॉमा जैसी आपात स्थितियों का खतरा होता है। जिनसे निपटने के लिए तीव्र और विशेष चिकित्सा सेवाओं की आवश्यकता होती है। साक्टेम ने डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिक्स को प्रशिक्षित करने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। ताकि वे इन आपात स्थितियों को कुशलता से संभाल सकें। इसके साथ ही हमने एक पूरी तरह से सुसज्जित एडवांस्ड कार्डियक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस भी प्रदान की है। जो मौके पर त्वरित आपातकालीन सेवाएं देने के लिए उपलब्ध रहेगी।
साक्टेम के उपाध्यक्ष और एरा मेडिकल कॉलेज के क्रिटिकल केयर विभाग के प्रमुख डॉ. मुस्तहसिन मलिक ने बताया कि हमारे द्वारा दी जाने वाली सभी चिकित्सा सेवाएं पूरी तरह से नि:शुल्क होंगी। इस मौके पर डॉ. शरद श्रीवास्तव, डॉ. अजीत सिंह, उमाशंकर ने एंबुलेंस टीमों को सीपीआर और आपातकालीन प्रतिक्रिया कौशल का प्रशिक्षण दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।