Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsHealth Improves for Ayodhya s Mahant Nritya Gopal Das at Medanta Hospital
महंत नृत्य गोपाल दास की सेहत पहले से बेहतर
Lucknow News - मेदांता अस्पताल में भर्ती श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की सेहत में सुधार हुआ है। उन्होंने भोजन किया और बातचीत की। उन्हें यूरिन संक्रमण और मुंह से भोजन में समस्या थी।...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 10 Sep 2024 07:38 PM
मेदांता अस्पताल में भर्ती श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष और अयोध्या की छोटी छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास की सेहत में मंगलवार को पहले से काफी सुधार हुआ है। उन्होंने भोजन किया और सभी से बातचीत कर रहे हैं। महंत को यूरिन संक्रमण और मुंह के रास्ते भोजन करने की समस्या के चलते रविवार शाम मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉ. राकेश कपूर और डॉ. दिलीप दुबे की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। मेदांता के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि महंत की सेहत पहले से बेहतर है। अब इन्हें आईसीयू से सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।