स्वास्थ्य कोष से मरीजों को मिलेंगी बेहतर सुविधायें
स्वास्थ्य पैमानों पर खरे उतर कर हजरतगंज स्थित झलकारीबाई अस्पताल और सरोजनीनगर स्थित पीएचसी को सरकार की ओर से फंड दिया जायेगा जिसका इस्तेमाल मरीजों के हित में...
लखनऊ। निज संवाददाता स्वास्थ्य गुणवत्ता में झलकारीबाई महिला अस्पताल और सरोजनी नगर का पीएचसी खरा उतरा है। अस्पताल व पीएचसी में मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने, अच्छी सफाई आदि को देखते हुए प्रमाण पत्र दिया गया है। इस प्रमाण पत्र के मिलने से सरकार की ओर से कुछ फंड भी अस्पताल को मिलेगा। नेशनल क्वॉलिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) के तहत अच्छे अंक मिलने पर प्रमाण पत्र मिला है। इस प्रमाण पत्र के मिलने के बाद से तीन साल तक सरोजनी नगर पीएचसी को तीन लाख रुपए, झलकारीबाई अस्पताल को हर बेड के हिसाब से 10 हजार रुपए की धनराशि की दी जाएगी। झलकारीबाई में 82 बेड हैं। अस्पताल की सीएमएस डॉ. सुधा वर्मा ने बताया कि अस्पताल के लिए गर्व की बात है। कर्मचारियों, डॉक्टरों आदि के सहयोग से यह मुमकिन हुआ। सरोजनी नगर की पीएचसी प्रभारी डॉ. सुनीता जौहरी ने कहा कि परिसर में मरीजों की सुविधाओं को और बढ़ाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।