ट्रॉमा से मरीज रेफर करने के मामले में स्वास्थ्य विभाग करेगा जांच
Health department
लखनऊ। निज संवाददाता ट्रॉमा सेंटर से अर्जुनगंज के मरीज को निजी अस्पताल में रेफर किए जाने के भंडाफोड़ के बाद अब स्वास्थ्य विभाग भी एक्शन में आ गया है। स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि पकड़े गए कर्मचारियों से पता चला है कि मरीज को मुंशी पुलिया के मंजू हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था। जहां के संचालक ने खुद को बचाने के लिए एंबुलेंस चोरी होने की तहरीर स्थानीय थाने में दी है। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के अलावा चौक पुलिस जांच कर रही है, जो कि जल्द ही अस्पताल जाकर पूछताछ करेगी। जांच में मंजू अस्पताल का नाम आया ट्रॉमा सेंटर में सीसीएम का पीजी रेजिडेंट डॉ. दीपक गुप्ता अस्पतालकर्मी राज कुमार कुशवाहा और एंबुलेंस चालक कुलदीप के जरिए अर्जुनगंज के मरीज को मुंशी पुलिया के मंजू मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर भेज रहा था। पुलिस की अब तक हुई जांच व आरोपितों से पूछताछ में यह बात सामने आई है। इसके बाद चौक पुलिस ने तय किया है कि वह मंजू अस्पताल में पूछताछ के लिए जाएगी। विश्वस्त सूत्रों की माने तो खुद को बचाने के लिए मंजू अस्पताल के संचालक ने स्थानीय थाने में एंबुलेंस चोरी होने की तहरीर दी है। शासन के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग जांच करेगा इस मामले में अब स्वास्थ्य विभाग भी जांच शुरू कर रहा है। शासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ को पत्र भेजकर जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस के मुताबिक अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज, मोबाइल के कॉल रिकॉर्ड को निकलवाया जा रहा है। चौक कोतवाली के आईओ एसआई अखिलेश मिश्रा ने बताया मामले की जांच के लिए जल्द ही मंजू अस्पताल टीम जाएगी। अस्पताल संचालक समेत अन्य कर्मचारियों के बयान दर्ज किए जाएंगे। वर्जन इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। मुंशी पुलिया स्थित निजी अस्पताल का नाम सामने आया है। जांच के बाद अस्पताल का पंजीकरण निरस्त करने समेत अन्य कार्रवाई की जाएगी। डॉ. नरेंद्र अग्रवाल, सीएमओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।