Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsHealth Department Raids Private Hospitals in BKT Issues 24-Hour Ultimatum for Fire and Pollution NOCs

छापे की भनक लगते ही बीकेटी में क्लीनिक बंदकर भागे संचालक

Lucknow News - सीएमओ के निर्देश पर बीकेटी में स्वास्थ्य टीम ने निजी अस्पतालों पर छापा मारा। लाइफ केयर अस्पताल के पास फायर और प्रदूषण की एनओसी नहीं मिली, जिसके चलते संचालक को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया। गाजीपुर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 18 Nov 2024 08:54 PM
share Share
Follow Us on

- सीएमओ के निर्देश पर बीकेटी के अधीक्षक की टीम ने चलाया अभियान - लाइफ केयर अस्पताल के पास फायर व प्रदूषण एनओसी न होने पर 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया

बीकेटी, संवाददाता।

सीएमओ के निर्देश पर बीकेटी सीएचसी के अधीक्षक डॉ. जेपी सिंह की टीम ने इलाके के निजी अस्पतालों पर छापा मारने की कार्रवाई शुरू की। स्वास्थ्य टीम के छापा मारने की भनक लगते ही टीम के पहुंचने से पहले ही इलाके के दो संचालक अपनी क्लीनिक बंद करके भाग निकले, जबकि टीम को वहां पर कुछ मरीज खड़े मिले। टीम ने पूछताछ की तो पता चला कि तुरंत ही संचालक फरार हुए हैं। वहीं एक निजी अस्पताल में फायर व प्रदूषण की एनओसी नहीं मिली, जबकि दूसरे अस्पताल में संचालन व दस्तावेज दुरूस्त मिले।

निजी अस्पताल संचालक नहीं दिखा पाए फायर एनओसी, अल्टीमेटम

सीएचसी बीकेटी के अधीक्षक डॉ. जेपी सिंह ने बताया कि सीएमओ के निर्देश पर सोमवार को तीन सदस्यों की टीम ने भैंसामऊ के श्री प्रेमकृपा और लाइफ केयर अस्पताल का निरीक्षण किया। लाइफ केयर अस्पताल के पास फायर और प्रदूषण की एनओसी मौके पर नहीं मिली। टीम ने अस्पताल के संचालक को चेतावनी देते हुए दस्तावेज 24 घंटे में प्रस्तुत करने के कड़े निर्देश दिए हैं। इसके अलावा प्रेमकृपा अस्पताल संचालन से जुड़े सभी दस्तावेज दुरूस्त मिले हैं।

गाजीपुर में क्लीनिक बंद कर भागे संचालक

इलाके में स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी की भनक लगते ही गाजीपुर में एसआर क्लीनिक और सदगुरु क्लीनिक को बंद करके संचालक भाग खड़े हुए। टीम इन क्लीनिक पर पहुंची तो देखा कि वहां मरीज और तीमारदार खड़े थे। पूछताछ पर पता चला कि संचालक अभी ही ताला लगाकर निकले हैं। बीकेटी अधीक्षक डॉ. जेपी सिंह ने बताया कि लाइफ केयर अस्पताल के पास फायर और प्रदूषण की एनओसी न मिलने पर चेतावनी देकर 24 घंटे में उसे प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, फरार हुए क्लीनिक संचालकों का ब्योरा जुटाया जाएगा। डिग्री न मिलने पर उन पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें