मौत का कारण स्पष्ट नहीं विसरा और हार्ट जांच के लिए सुरक्षित
- एचडीएफसी बैंक की एडिशनल डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट की मौत का मामला लखनऊ,
- एचडीएफसी बैंक की एडिशनल डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट की मौत का मामला लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता : विभूतिखंड स्थित एचडीएफसी बैंक की एडिशनल डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट 45 वर्षीय सदफ फातिमा की मौत का कारण पोस्टमार्टम में भी स्पष्ट नहीं हो सका है। इस लिए जांच के लिए हार्ट और विसरा सुरक्षित किया गया है।
वहीं, सदफ की मां और बहन साबिरा ने किसी भी आरोप से इंकार किया है। दोनों ने बताया कि वह शव का पोस्टमार्टम ही नहीं कराना चाहती थी पर पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया बताते हुए करा दिया। साबिरा के मुताबिक बहन की रविवार को एकाएक तबियत खराब हुई थी। उन्हें घबराहट और उलझन हो रही थी। उन्हें लारी लेकर कार्डियोलाजी लेकर गए थे। जहां उनका लो बीपी निकला था। इसके बाद बहन शाम को घर आ गई थी। सोमवार को बहन ने आफिस से छुट्टी ले ली थी। मंगलवार को आफिस गई थी। लंच टाइम में वह कुर्सी पर बैठे-बैठे एकाएक गिर पड़ी। साथी कर्मी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार ने किसी आरोप से इंकार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।