Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊHaryana Wins 24th National Visually Impaired Cricket Championship with Arindam s Century

हरियाणा ने जीती दृष्टिबाधित क्रिकेट चैंपियनशिप, यूपी उप विजेता

अरिंदम मंडल के शानदार शतक की बदौलत हरियाणा की टीम ने 24वीं राष्ट्रीय दृष्टिबाधित क्रिकेट चैंपियनशिप जीत ली। फाइनल में हरियाणा ने यूपी को 40 रनों से हराया। हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 204 रन...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 24 Nov 2024 09:37 PM
share Share

अरिंदम के शानदार शतक की बदौलत डॉ. शकुंतला मिश्रा स्मृति सेवा संस्थान की ओर से आयोजित 24वीं राष्ट्रीय दृष्टिबाधित क्रिकेट चैंपियनशिप हरियाणा की टीम ने अपने नाम कर ली। टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज मैदान पर रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में हरियाणा ने यूपी को 40 रनों से शिकस्त दी। इससे पहले उद्घाटन मुख्य अतिथि फिल्म निर्देशक नितिन मिश्रा और विशिष्ट अतिथि इकाना स्पोर्ट्स सिटी के अध्यक्ष उदय सिन्हा ने किया। संस्थान के अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र मिश्र भी मौजूद रहे। यूपी ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हरियाणा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 204 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज अरिंदम मंडल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 102 रनों की शतकीय पारी खेली। दूसरे सलामी बल्लेबाज पारस भाटिया ने नाबाद 73 रनों का योगदान किया। जवाब में यूपी की टीम 18.4 ओवर में 164 रन पर ही ढेर हो गई। अजीत बाबू ने 40 रन बनाए। हरियाणा के अरिंदम मंडल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार हरियाणा के पारस भाटिया को दिया गया।

पुनर्वास विवि में सम्मानित किए गए विजेता

आयोजन सचिव सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि पुरस्कार वितरण डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के अटल सभागार में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि अभिनेता शरद मल्होत्रा व विशिष्ट अतिथ इन्डियन आइडल 2024 के विजेता प्रसिद्ध गायक वैभव गुप्ता रहे। अध्यक्षता विवि के कुलपति प्रो. संजय सिंह ने की। यहां विजेता व लीग मैचों में जीत दर्ज करने वाली टीमों के साथ प्रतिभागी टीमों को भी पुरस्कृत किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें