नंदी ने हरियाणा के राज्यपाल को दिया महाकुंभ 2025 का निमंत्रण
Lucknow News - लखनऊ- विशेष संवाददाता औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने मंगलवार को चंडीगढ़
लखनऊ- विशेष संवाददाता औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित राजभवन में राज्यमंत्री औद्योगिक विकास जसवंत सिंह सैनी के साथ हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात कर महाकुंभ 2025 का निमंत्रण पत्र देते हुए सादर आमंत्रित किया। उन्होंने महाकुंभ में जन-जन की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में भव्य रोड शो किया। इसमें बड़ी संख्या में नागरिकों, धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों और सांस्कृतिक समूहों ने भाग लिया। यह रोड शो भारतीय संस्कृति, आध्यात्मिक परम्पराओं और महाकुम्भ के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का एक प्रभावशाली माध्यम बना।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।