हरदोई के आम व्यवसायी की अमेठी में हत्या

लखनऊ से आजमगढ़ के लिए पिकप में आम लेकर जा रहे हरदोई जिले के आम व्यवसायी की अमेठी के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के तेतारपुर के पास बीते शनिवार की रात अज्ञात बदमाशों ने पीटकर हत्या कर दी। मृतक के शव को...

हिन्दुस्तान संवाद  अमेठी।Sun, 21 July 2019 05:52 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ से आजमगढ़ के लिए पिकप में आम लेकर जा रहे हरदोई जिले के आम व्यवसायी की अमेठी के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के तेतारपुर के पास बीते शनिवार की रात अज्ञात बदमाशों ने पीटकर हत्या कर दी। मृतक के शव को हत्यारों ने सड़क के किनारे धान के खेत में फेंक दिया। पिकप चालक की सूचना पर रात में पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और घटना की जानकारी व्यवसायी के परिजनों को दी। रविवार की सुबह मृतक के परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने खेत में मिले विमल के शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

हरदोई जिले के  कोतवाली क्षेत्र कासिमपुर के बेहंदर कला निवासी 30 वर्षीय विमल कुमार पुत्र स्व. शिवकुमार शनिवार की शाम लखनऊ से पिकप में आम लादकर बेचने के लिए आजमगढ़ निकला था। बताते हैं कि रात लगभग 10 बजे अमेठी जिले के रायबरेली-अयोध्या राजमार्ग पर जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के तेतारपुर कस्बे के करीब सिधियावां के निकट पहुंचने पर पिकप का पहिया पंक्चर हो गया। पिकप चालक अमित कुमार व एक अन्य सहयोगी अनिल कुमार ने पहिया बदलने का काम शुरू किया और विमल मोबाइल से लाइट दिखाने लगा। इसी बीच खेतों की तरफ से आए आधा दर्जन से अधिक लोगों ने विमल पर हमला बोल दिया जिसका विरोध करते हुए विमल उनसे भिड़ गया।

वहीं बाकी हमलावरों ने पिकप चालक व दूसरे सहयोगी की भी पिटाई शुरू कर दी। हमलावरों के चंगुल से छूटने पर पिकप चालक व सहयोगी गांव की तरफ भाग लिए। हमलावर विमल को पीटते हुए सड़क किनारे खेतों की ओर घसीट ले गए। उधर गांव पहुंचे पिकप चालक ने ग्रामीणों से मोबाइल मांगकर डायल 100 पर काल कर घटना की सूचना पुलिस व विमल के परिजनों को दी। जिसके बाद डायल 100 की चार गाड़ियां रात लगभग साढ़े 11 बजे मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस विमल को ढूंढ़ नहीं पाई।

रविवार की सुबह विमल के परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने फिर से खोजबीन शुरू की तो उसका शव पिकप से लगभग 50 मीटर दूर धान के खेत में पड़ा मिला। उसके सिर पर लगी गहरी चोट से खून बह रहा था। शरीर पर सिर्फ अंडरवियर थी। जिसके बाद रविवार की सुबह मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। जिनकी मौजूदगी में खेत से शव निकलवाकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षकजगदीशपुर रमाकांत प्रजापति ने बताया कि मृतक के दादा शिवबरन लाल की तहरीर पर अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं घटना में घायल पिकप चालक व सहयोगी का भी मेडिकल कराया गया है।
घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित
एसपी राजेश कुमार ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए इंस्पेक्टर जगदीशपुर व सर्विलांश टीम के साथ ही एक स्पेशल टीम गठित की गई है। मृतक के शरीर पर सिर्फ अंडरवियर मिलने के बाबत उन्होंने कहा कि पिकप सवार तीनों लोग अंडरवियर में ही थे। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें