Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsHanuman Jayanti Causes Half-Day OPD Operations at Government Hospitals Patients Face Difficulties

हाफ-डे ओपीडी से मरीज हलकान

Lucknow News - हनुमान जन्मोत्सव के कारण शनिवार को सरकारी अस्पतालों की ओपीडी आधे दिन तक ही संचालित हुई, जिससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इमरजेंसी में मरीजों की भीड़ ने अफरा-तफरी मचा दी। पंजीकरण केवल...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 12 April 2025 08:14 PM
share Share
Follow Us on
हाफ-डे ओपीडी से मरीज हलकान

हनुमान जन्मोत्सव पर शनिवार को सरकारी अस्पतालों की ओपीडी का संचालन आधे दिन हुआ। इसकी वजह से मरीजों को खासी दुश्वारियां झेलनी पड़ी। इरमजेंसी बंद होने के बाद मरीजों की भीड़ इमरजेंसी में पहुंच गई। इमरजेंसी ओपीडी में मरीजों का दबाव बढ़ने से अफरा-तफरी मच गई। सरकारी अस्पतालों की ओपीडी का संचालन सामान्य दिनों में दो बजे तक होता है। शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव होने से ओपीडी का संचालन 12 बजे तक ही किया गया। मरीजों का पंजीकरण सुबह 11:30 बजे तक ही हुआ। हाफ डे ओपीडी की जानकारी ज्यादातर मरीजों को नहीं हो सकी। ओपीडी बंद होने के बाद मरीजों की भीड़ इमरजेंसी में पहुंच गई। इससे इमरजेंसी में अफरा-तफरी मच गई। गंभीर मरीजों को इलाज मुहैया कराने में अड़चन हुई। सबसे ज्यादा मरीजों को दुश्वारियां सिविल, ठाकुरगंज संयुक्त अस्पताल, बलरामपुर और लोकबंधु के मरीजों को झेलनी पड़ी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें