आज व कल पूरे प्रदेश में आंधी-पानी के आसार
Lucknow News - विशेष संवाददाता,राज्य मुख्यालय। मौसम विभाग ने सोमवार चार जून और मंगलवार पांच जून को पूरे उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधी चलने और गरज-चमक के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की...
विशेष संवाददाता,राज्य मुख्यालय। मौसम विभाग ने सोमवार चार जून और मंगलवार पांच जून को पूरे उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधी चलने और गरज-चमक के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की है। रविवार को भी पूर्वी अंचलों गोरखपुर, बलिया आदि में छिटपुट बारिश हुई। शनिवार की रात बहेड़ी और पीलीभीत में एक-एक सेण्टीमीटर बारिश रिकार्ड की गयी।मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार छह से आठ जून के बीच दक्षिणी पश्चिमी मानसून महाराष्ट्र और गोवा के अधिकांश हिस्सों में पहुंच जाएगा। इन राज्यों में बारिश का सिलसिला अब और तेज होगा।बीते चौबीस घण्टों के दौरान मुरादाबाद, आगरा, मेरठ मण्डलों में दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी जबकि इलाहाबाद मण्डल में दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी हुई। रविवार को झांसी प्रदेश का सबसे गरम स्थान रहा जहां पारा 44.8 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया। राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में रविवार को दिन का तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री कम रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।