कल उपमुख्यमंत्री वितरित करेंगे 400 बच्चों को बैग व कॉपियां
Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के पावन प्रकाश पर्व को
लखनऊ, संवाददाता। साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के पावन प्रकाश पर्व को समर्पित गुरमति समागम 19 जनवरी को आलमबाग गुरुद्वारा में आयोजित होगा। इस दौरान दशमेश पब्लिक स्कूल के करीब 400 बच्चों को स्कूल बैग व कॉपियों की किट प्रदान की जाएगी। कार्यकम में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, आरएसएस के प्रांत प्रचारक अवध क्षेत्र कौशल समेत अन्य लोगों को आमंत्रित किया गया है। गुरुद्वारा आलमबाग अध्यक्ष निर्मल सिंह ने बताया कि इस मौके पर नाम सिमरन, सुखमनी साहिब पाठ, सहज पाठ, गुरमति मुकाबले में हिस्सा लेने वाले बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। उपाध्यक्ष त्रिलोक सिंह टुटेजा ने बताया कि इस वर्ष वरिष्ठ समाजसेवी हरमिंदर सिंह मिंदी जी को ‘नवाब कपूर सिंह सेवा अवार्ड प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया है। मीडिया प्रभारी हरजीत सिंह ने बताया कि समागम से पहले 18 जनवरी शनिवार को सुबह 5.30 बजे नगर कीर्तन निकलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।