नशे बाजी विवाद में चली गोली
Lucknow News - बीकेटी के बरगदी गांव में नशेबाजी को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। इस दौरान एक पक्ष के दो युवकों ने फायरिंग की, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी भाग निकले। इंस्पेक्टर...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 19 Sep 2024 11:40 PM
बीकेटी, संवाददाता : बरगदी गांव में नशेबाजी को लेकर दो पक्षों में गुरुवार रात विवाद हो गया। विवाद के दौरान एक पक्ष से आए दो युवकों ने दो राउंड फायरिंग कर दी। घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस मौके पर जबतक पहुंची आरोपित युवक भाग निकले थे। जानकारी के मुताबिक चंदाकोडर के रहने वाले रिंकू की गुड्डू से गाली गलौज हो गई। इस बीच गौरव के पक्ष से दो युवक पहुंच गए। उन्होंने फायरिंग कर दी। इंस्पेक्टर संजय सिंह के मुताबिक घटना की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।