Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsGundamba Police Arrests Santosh Singh Director of Time City Group for Multi-Crore Fraud

करोड़ों की ठगी के मामले में टाइम सिटी ग्रुप का डॉयरेक्टर गिरफ्तार

Lucknow News - गुडंबा पुलिस ने टाइम सिटी ग्रुप के डॉयरेक्टर संतोष सिंह को गिरफ्तार किया, जो जमीन दिलाने और निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी में शामिल था। उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित ने लोगों को दोगुना निवेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 7 May 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
करोड़ों की ठगी के मामले में टाइम सिटी ग्रुप का डॉयरेक्टर गिरफ्तार

गुडंबा पुलिस ने बुधवार को जमीन दिलाने और निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी के आरोपित टाइम सिटी ग्रुप के डॉयरेक्टर संतोष सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे बेहटा फ्लाईओवर के पास से पकड़ा है। जालसाज के खिलाफ गुडंबा में दो, बाराबंकी में नौ और गोरखपुर में एक मुकदमा दर्ज है। इंस्पेक्टर प्रभुतेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक आरोपित अम्बेडकर नगर के सकरा दक्षिण का रहने वाला है। उसने कंपनी खोलकर लोगों को प्लाट दिलाने, एफडी, आरडी और अन्य तरह के निवेश में रुपये दोगुना करने का लालच देकर करोड़ों की ठगी की। उसके खिलाफ 19 नवंबर 2023 को मुकदमा दर्ज हुआ था।

इसके अलावा कई अन्य पीड़ितों के मामले प्रकाश में आए हैं। संतोष के साथी पंकज कुमार पाठक को पूर्व में ही गिरफ्तार कर किया जा चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें