गुज्जर गैंग के बदमाशों का नहीं लगा सुराग
Lucknow News - - सीसी फुटेज से चिंह्नित करने में लगी पुलिस लखनऊ, संवाददाता। सुशांत गोल्फ सिटी
सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वाले गुज्जर गैंग के बदमाशों का पुलिस सुराग नहीं लगा सकी है। घटना के बाद से खुर्दही पेट्रोल पंप के आस पास रहने वाले लोग दहशत में हैं। मंगलवार रात बाइक हटाने को लेकर विवाद के बाद गुज्जर गैंग के बदमाशों ने पंप के पास धावा बोला था। वह सरिया, लोहे के राड और लाठी लेकर पहुंचे। घर के बाहर खड़ी कई गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले थे। घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई थी। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। पुलिस ने अज्ञात हमलवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी मिश्रा ने बताया कि सैनी गुज्जर और अवधेश गुज्जर फुटेज के आधार पर चिह्नित कर लिए गए हैं। अन्य की पहचान की जा रही है। जल्द ही हमलावरों की गिरफ्तारी की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।