दूसरे के पैन कार्ड पर जीएसटी रजिस्ट्रेशन करा 33 करोड़ की कर चोरी
लखनऊ में एक युवक के पैन कार्ड का दुरुपयोग करके तीन राज्यों में जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराया गया। एक साल में 33 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ, लेकिन जीएसटी का भुगतान नहीं किया गया। पीड़ित ने मड़ियांव थाने में...
- कर चोरी के लिए रची गई साजिश, तीन राज्यों चल रही फर्म -कोर्ट के आदेश पर मड़ियांव थाने में दर्ज हुआ मुकदमा
लखनऊ, संवाददाता
कर चोरी के लिए एक युवक का पैन कार्ड इस्तेमाल कर तीन राज्यों में जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराया गया। करीब एक साल में ही 33 करोड़ से अधिक का ट्रांजेक्शन हुआ, जिस पर जीएसटी अदा नहीं की गई। पैन कार्ड के आधार पर युवक को ई-मेल से हाईवैल्यू ट्रांजेक्शन किए जाने और कर अदा नहीं करने पर नोटिस मिला। पीड़ित ने मड़ियांव कोतवाली में मुकदमे के लिए तहरीर दी थी। सुनवाई नहीं होने पर पीड़ित ने न्यायालय में अर्जी दायर की, जहां से मिले आदेश के बाद मड़ियांव पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
मड़ियांव केशवनगर निवासी राजकुमार पाण्डेय के मुताबिक दिसंबर 2023 में मेल आई, जिसमें वित्तीय वर्ष 2023 में कीब 33 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन किए जाने का जिक था। ई-मेल आने पर राजकुमार हैरान रह गए। छानबीन करने पर पता चला कि राजकुमार के पैन कार्ड का दुरुपयोग कर तेलंगाना, दिल्ली और मेघालय में जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराया गया है, जिसकी मदद से जीएसटी चोरी की जा रही है। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानन्द मिश्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।