स्टेशन पर जीआरपी करेगी यात्रियों की स्क्रीनिंग
बाहर से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग व्यवस्था बढ़ाई जाएगी। तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस कमिश्नर और डीएम ने बैठक...
बाहर से आ रहे यात्रियों की जांच के लिए व्यापक व्यवस्था
रेलवे और परिवहन निगम को आउटसोर्सिंग कर्मचारी तैनात करने के निर्देश
लखनऊ प्रमुख संवाददाता
बाहर से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग व्यवस्था बढ़ाई जाएगी। तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस कमिश्नर और डीएम ने बैठक बुलाई जिसमें रेलवे, एयरपोर्ट और परिवहन विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। इस बैठक में कई जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। जैसे, स्टेशन पर ज्यादा से ज्यादा यात्रियों की स्क्रीनिंग हो सके इसके लिए जीआरपी को जिम्मेदारी दी गई है।
डीएम अभिषेक प्रकाश और पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर की मौजूदगी में स्मार्ट सिटी सभागार में बैठक हुई। डीएम ने रेलवे और परिवहन विभाग को टेस्टिंग और स्क्रीनिंग के लिए आउटसोर्सिंग कर्मचारी तैनात करने का निर्देश दिया। जीआरपी को स्क्रीनिंग के साथ ही यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का भी कार्य करना होगा। रेलवे स्टेशन पर होल्डिंग क्षेत्र यानी जहां यात्री इकट्ठा होते हैं वहां सैनिटाइजेशन मशीन लगाई जाएगी। सैनिटाइजेशन का कार्य प्रत्येक ट्रेन के आने से पूर्व करना होगा। साथ ही स्टेशन और बस स्टैंड पर साफ पानी और खाद्य सामग्री की व्यवस्था करने का भी निर्देश दोनों अधिकारियों ने दिया है। डीएम ने कहा कि नगर निगम की ओर से रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर में पर्याप्त सैनिटाइजेशन और साफ सफाई की व्यवस्था कराई जाएगी। डीएम ने रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सहायता और कोविड दिशा निर्देश का पालन कराने के लिए जीआरपी की 24 घंटे पर्याप्त संख्या में तैनाती का निर्देश भी दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।