Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsGrand Shyam Festival Bhajan Evening Enchants Devotees in Lucknow

होगा तुमसे प्यारा कौन हमको ओ कान्हा...

Lucknow News - श्री श्याम ज्योत मंडल द्वारा लखनऊ के महाराजा अग्रसेन पार्क में चल रहे 42वें श्री श्याम निशानोत्सव में कोलकाता के भजन गायकों ने भजनों से भक्तों का मन मोह लिया। रवि बेरीवाल, अमोल-शुभम और संजय शर्मा ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 1 March 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on
होगा तुमसे प्यारा कौन हमको ओ कान्हा...

- श्याम भक्तों के महाकुंभ में रवि बेरीवाल, अमोल-शुभम व संजय शर्मा ने भजनों से समा बांधा लखनऊ, संवाददाता।

श्री श्याम ज्योत मंडल की ओर से तिलक नगर के महाराजा अग्रसेन पार्क में चल रहे 42वें श्री श्याम निशानोत्सव में भजन संध्या को शनिवार को कोलकाता के रवि बेरीवाल, अमोल-शुभम व संजय शर्मा ने अपने भजनों से सजाया। श्याम भक्तों के महाकुंभ का शुभारंभ रवि बेरीवाल ने होगा तुमसे प्यारा कौन हमको तो तुमसे है प्यार ओ कान्हा..., गुजारिश है आओ.., ये दर है सांवरे का..., लेके हाथों में निशान.., लब पे श्याम जी का नाम.., हम तो खाटू नगरिया चले.. जैसे प्रिय भजनों को सुनाकर भक्तों को मुग्ध कर दिया।

भजन गायकों ने बाबा श्याम के दरबार एक से बढ़कर एक शानदार भजनों की संतरगी छठा बिखेरी। अनमोल शुभम ने कृपा को क्या मैं गाऊं, कृपा से गा रहा हूं..., झलक पहले जैसी दिखानी पड़ेगी, लगी आग दिल की बुझानी पड़ेगी... जैसे भजन सुनाए। गायक संजय शर्मा ने गुजारा चल रहा है, मेरा तो सांवरे से..., मेरा एक सहारा है, बाबा श्याम हमारा है... भक्तिमय भजनों को सुनाकर भक्तों को श्याम रस से सराबोर कर दिया।

ऊंचे शिखर पर लहराता रहा पताका

समिति के मीडिया प्रभारी अनुपम मित्तल ने बताया कि खाटू श्याम का भव्य दरबार रंगबिरंगी रोशनी के बीच स्वर्णिम आभा बिखेर रहा था। श्याम दरबार के दोनों ओर और बाबा के छत्र पर सफेद मोर बनाए गए थे जो खाटू श्याम के पहरेदार बने हुए थे। राजदरबार के दोनों ओर पवनसुत हनुमान व बाबा श्याम का निशानोत्सव चढ़ाया गया था जो दरबार सुशोभित कर रहा था। राजमहल की दीवारों पर देवी देवताओं एवं मेहराबों पर सुंदर आकृतियां उकेरी हुई थीं। राजदरबार के ऊंचे शिखर पर पताका लहरा रहा थी। बाबा श्याम का शीश पर स्वर्ण मुकुट पर मोर पंख, बाबा का बाघा संतरंगी वस्त्रों में हीरा पन्ना, रंग बिरंगे बेशकीमती मोतियों से अलंकृत था। बाबा के बाल घुंघराले, माथे पर भाल तिलक, आंखे अमृत की प्याली, मुख एवं ललाट पर एक अलग सा तेजपुंज सुशोभित हो रहा था।

विदेशी पचरंग फूलों से महका दरबार

भव्य दरबार रंग बिरंगे देशी विदेशी पचरंग फूलों से महक रहा था। 50 फुट ऊंचे, 111 फुट चौड़े भव्य राजदरबार में खाटू नरेश विराजमान थे। ऐसे बाबा की मनमोहिनी छवि भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। अंतिम चरण में श्याम भक्तों ने राधा कृष्ण एवं बाबा श्याम के संग रंग बिरंगे फूलों की होली खेली। कार्यक्रम समापन पर भक्तों को छप्पन भोग प्रसाद वितरित किया गया। निशानोत्सव का संजीव प्रसारण फेसबुक व यूट्यूब पर किया गया। कोलकाता के आसिम मत्या और साथी कारीगरों ने बाबा श्याम का विशालकाय दरबार बनाया। इस मौके पर अध्यक्ष श्रवण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल, मोहित गोयल, अनिल अग्रवाल, राजरानी अग्रवाल, साक्षी आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें