कन्हैया के जयकारों के बीच गोसाईंगंज में निकला रामडोल
गोसाईगंज कस्बे में बुधवार शाम को धूमधाम से रामडोल शोभायात्रा निकाली गई। हाथी, घोड़ा, ऊंट और भगवान श्रीकृष्ण की झांकियों ने आकर्षण बढ़ाया। शोभायात्रा विभिन्न मंदिरों से होकर गुजरी और पुष्पवर्षा के साथ...
गोसाईगंज, संवाददाता। हाथी, घोड़ा, पालकी, जय कन्हैया लाल की ... जयकारों के बीच बुधवार शाम को गोसाईगंज कस्बे में धूमधाम के साथ रामडोल निकाला गया। हाथी, घोड़ा और ऊंट से सजी रामडोल शोभायात्रा सतभैया धर्मशाला से निकाली गई। शोभायात्रा में भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप की झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहीं। रामडोल, चतुर्भुजी माता मंदिर से क़स्बे के ठाकुरद्वारा, महावीर हनुमान मंदिर, दुर्गा मंदिर होते हुए बस स्टाप स्थित भगवान श्रीकृष्ण मंदिर से होते हुए वापस सतभैया धर्मशाला पर संपन्न हुई। इस दौरान कस्बे में जगह-जगह शोभायात्रा का पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। साथ ही शोभायात्रा में आए भक्तों के लिये प्रसाद वितरण भी किया गया। शोभायात्रा में नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल मिश्रा, जयप्रकाश, अरविन्द गुप्ता, गुलाब वर्मा, सुधीर शर्मा सहित सैकड़ो भक्त शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।