मलिहाबाद में निकली शोभायात्रा
Lucknow News - मलिहाबाद के अमानीगंज गांव में खाटू श्याम बाबा के मंदिर में मूर्ति स्थापना से पूर्व बुधवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा विभिन्न मंदिरों से होती हुई वापस मंदिर परिसर में समाप्त हुई।...

मलिहाबाद, संवाददाता। मलिहाबाद के अमानीगंज गांव स्थित शिवालय परिसर में स्थित खाटू श्याम बाबा के मंदिर में मूर्ति स्थापना से पूर्व बुधवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शिवालय से आरंभ हुई शोभायात्रा बाबा गरीब नाथ मंदिर, भुइय्यन देवी मंदिर, पन्ना तालाब आदि स्थानों से होते हुये वापस मंदिर परिसर में समाप्त हुई। कैवल्य गिरि महाराज की यात्रा की अगुवाई में निकली शोभायात्रा में श्रद्धालु गाजे बाजे की भक्ति धुनों पर नाचते हुए चल रहे थे। सुन्दरकांड बाल कमेटी अमानीगंज समिति के सदस्यों ने बताया कि इसके बाद मंदिर परिसर में बाबा खाटू श्याम, बाला जी महाराज, शनिदेव और माता जी के नवीन मंदिरों में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई। वहीं श्रद्धालुओं ने भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।