भागवत कथा से पूर्व कल्याण गिरि मंदिर ने निकली कलश यात्रा
लखनऊ के ठाकुरगंज स्थित श्री कल्याण गिरि मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा के पहले दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई। पीले वस्त्र धारण कर महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर परिक्रमा की। भगवान के जयकारों के बीच कलशों को...
लखनऊ, संवाददाता। ठाकुरगंज स्थित श्री कल्याण गिरि मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिवस पर शुक्रवार को सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली गई। पीले वस्त्र धारण कर व्रती महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर पूरे क्षेत्र की परिक्रमा की। इसमें महिलाओं के साथ तमाम श्रद्धालु भी शामिल हुए। भगवान के जयकारे के बीच कलश यात्रा के मंदिर पहुंचने पर कलशों को कथा स्थल पर स्थापित किया गया। मंदिर के महंत महावीर गिरि जी महाराज ने बताया कि कथा का आयोजन ब्रह्मलीन गुरु रामानन्द जी गिरि महाराज जी के आर्शीवाद से किया जा रहा है। कथा व्यवस्थापक अनुराग पाण्डेय ने बताया कि भागवत कथा श्रीश्री 108 श्री स्वामी अमर चैतन्य जी महाराज जी सुनाएंगे। कथा 29 अगस्त तक प्रतिदिन दोपहर तीन बजे से शाम आठ बजे तक होगी। 30 अगस्त को सुबह हवन पूजन और शाम को महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।