श्री झुंझुनू वाली दादी का डोली उत्सव 26 जनवरी को
Lucknow News - श्री झुंझुनू वाली दादी का डोली उत्सव 26 जनवरी को कल्याण मंडप में मनाया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत राणीसती मन्दिर में पूजन से हुई। 301 सौभाग्यवती महिलाओं की मंगल कलश यात्रा हनुमान मंदिर से शुरू होगी।...
श्री झुंझुनू वाली दादी का डोली उत्सव 26 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा। महानगर स्थित कल्याण मंडप में श्री दादी जी मित्र मंडल की ओर से इसका आयोजन किया जाएगा। इससे पहले मॉडल हाउस स्थित राणीसती मन्दिर में रविवार को पूजन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश मेघदूत अग्रवाल व महेश गर्ग ने बताया कि दादी डोली उत्सव में 301 सौभाग्यवती महिलाओं द्वारा मंगल कलश यात्रा सुबह सिविल अस्पताल के पास स्थित हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर कार्यक्रम स्थल पर सम्पन्न होगी। पूनम अग्रवाल मेघदूत व जय गर्ग ने बताया कि उत्सव के दौरान दो गरीब लड़कियों का विवाह भी कराया जाएगा। इस मौके पर महेश अग्रवाल, अनुराग साहू, सतीश अग्रवाल, पूनम, जय गर्ग, रूपेश अग्रवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।