श्रद्धालुओं ने भजनो का किया रसपान, लीला का लिया आनंद
Lucknow News - संशोधित ...... श्रीकृष्ण छठी महोत्सव का भव्य समापन, राजनीतिक और फिल्म जगत से कई
संशोधित ...... श्रीकृष्ण छठी महोत्सव का भव्य समापन,
राजनीतिक और फिल्म जगत से कई हस्तियां रही मौजूद
लखनऊ, संवाददाता।
भगवान श्री कृष्ण की छठी और गुरु पूर्णिमा महोत्सव के दो दिवसीय आयोजन के अंतिम दिन रविवार को श्रद्धालुओं ने भजन सम्राट अनूप जलोटा के भजनों का रसपान किया। वहीं, कान्हा जी के जन्म व नंद उत्सव लीला का आनंद लिया। कार्यक्रम में कई राजनीतिक और फिल्म जगत की हस्तियां भी मौजूद रहीं।
चौक स्थित भारतरत्न अटल बिहारी कनवेंशन सेंटर में आयोजित महोत्सव में भजन सम्राट अनूप जलोटा के भजनों पर श्रोता भक्तगण झूम उठे। भजन सुन श्रोता भावविभोर हो गए। पूरा सभागार राधे-राधे के जयकारों से गूंज उठा। महोत्सव में शामिल हुए सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि ऐसे आयोजन हमें प्रेरणा देते हैं और हमारे बच्चों के अंदर संस्कार विकसित करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रम हम सभी को सकारात्मक ऊर्जा और सही मार्ग प्रशस्त करते हैं।
समापन अवसर पर मां तुलसी पीठाधीश्वर व कथा व्यास तुलसी जी महाराज की कथा में श्री कृष्ण की जन्म लीला और नंद उत्सव लीला का सुंदर मंचन हुआ। माता पार्वती और छठी मईया की लीला भी दिखायी गई। श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं की झांकियां प्रस्तुत की गई। जिसमें बाल गोपाल को झूला झुलाया गया। महोत्सव में कुसुम राय, अभिनेता शेखर सुमन, प्रीती झंगियानी, प्रवीण डबास, कवि पद्मश्री सुनील जोगी भी शामिल हुए। इस मौके पर रणविजय सिंह, अजय सिंह, अनिल सिंह, डॉ उमंग खन्ना, कीर्ति शुक्ला, ऊषा अग्रवाल, सरिता सिंह, मोहित पांडेय, विनोद पवार, सतीश सिंह, अनुराग मिश्रा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।