जुलूस में इस्लामी झंडे के साथ लहराया तिरंगा
निगोहां में निकला बारावफात का जुलूस निगोहा। संवाददाता निगोहां में सोमवार को जश्न-ए-ईद मिलाद-उन-नबी
निगोहां में निकला बारावफात का जुलूस निगोहा। संवाददाता
निगोहां में सोमवार को जश्न-ए-ईद मिलाद-उन-नबी का जुलूस धूमधाम से निकाला गया। जिसमें इस्लामी झंडे के साथ तिरंगा भी लहराया गया। इस जुलूस ने हिंदू-मुस्लिम एकता की अद्भुत मिसाल पेश की।
छोटे -छोटे बच्चों ने अपने हाथों में इस्लामी झंडा और राष्ट्रीय ध्वज थामे जुलूस-ए-मोहम्मदी में हिस्सा लिया। जुलूस में निगोहां, डीहा, मीरखनगर, कांटा सलेमपुर समेत आधा दर्जन गांवों के सैकड़ों नवयुवक बाइक और चार पहिया वाहनों में झंडा लेकर शामिल हुए। जुलूस में घोड़े, बग्घी और विभिन्न वाहनों की कतारें भी नजर आईं। जुलूस निगोहां गांव से निकलकर नगराम मोड़, निगोहां कस्बा और भगवानपुर मोड़ से होते हुए निगोहां में समाप्त हुआ। मस्जिदों के इमामों ने सीरते मुस्तफा पर भाषण दिए। इस जुलूस में मुस्लिम समुदाय के साथ हिंदू समुदाय के लोगों ने भी मिठाई और लंगर वितरण किया।
निगोहां ग्राम प्रधान अभय दीक्षित, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र दीक्षित, संजीव शुक्ला, अंकुर मिश्रा, विकास सिंह, आनंद तिवारी, राहुल गुप्ता समेत सैकड़ों हिंदू समुदाय के लोग शामिल हुए। पाक पंजतन कमेटी के अध्यक्ष लल्लू खान ने इसे एकता की मिसाल बताते हुए कहा कि इस जुलूस में मुस्लिम और हिंदू दोनों समुदायों के लोग शामिल होते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।