लापरवाही पर रामपुर के अधिशासी अभियन्ता को प्रतिकूल प्रविष्टि
विशेष संवाददाता-राज्य मुख्यालय
विशेष संवाददाता-राज्य मुख्यालयग्रामीण अभियन्त्रण मंत्री मोती सिंह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण रामपुर के अधिशासी अभियन्ता को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अगस्त 2019 तक जिन अधिकारियों ने लक्ष्य को पूर्ण नहीं किया, उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी दी है।साथ ही बाट माप विभाग, वीवीपैट और गौशाला के तहत विभाग को प्राप्त होने वाले कार्यों को समय से शुरू कराने के निर्देश दिए हैं। श्री सिंह ने त्वरित आर्थिक विकास योजना के अधूरे काम जल्द पूरे किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्य में व्यवधान डालने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जांच के लंबित मामलों को गुणदोष के आधार पर निपटाएं, जिससे विभागीय अधिकारियों की पदोन्नति समय पर की जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।