ईमानदारी से करे अपने दायित्वों का निर्वहन- राजेन्द्र प्रताप सिंह
Lucknow News - ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को पूरी ईमानदारी और कार्यकुशलता से दायित्वों का निर्वह्न करना चाहिए। अधिकारियों की कर्तव्यनिष्ठा पर सवाल न उठने पाए। अधिकारियों को अच्छा कार्य करने...
ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को पूरी ईमानदारी और कार्यकुशलता से दायित्वों का निर्वह्न करना चाहिए। अधिकारियों की कर्तव्यनिष्ठा पर सवाल न उठने पाए। अधिकारियों को अच्छा कार्य करने पर पुरस्कार मिलेगा, तो असंतोषजनक परिणाम देने वाले अधिकारियों को दंड का भागीदार भी बनना पड़ेगा।
यह उद्गार आज प्रदेश के ग्रामीण अभियंत्रण मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने विभाग के सभी अधिशाषी अभियन्ताओं व अधीक्षण अभियंताओं की जिलेवार समीक्षा के दौरान व्यक्त किए। श्री सिंह सोमवार को लखनऊ के योजना भवन में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना व विभागीय कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।
श्री सिंह ने इस अवसर पर कहा कि विभाग अपने अधिकारियों की चिन्ता करता है। अधिकारियों को पारदर्शी ढ़ंग से कार्य करना चाहिए। यदि काम संतोषजनक नहीं रहा तो अधिकारियों को दंड मिलेगा। उनको अपेक्षा के अनुरूप परिणाम देने पर पुरस्कार भी दिया जाएगा। शिथिलता बरतने वालों की जवाबदेही तय होनी चाहिए। विभाग की छवि, विभाग की कार्यकुशलता को आगे बढ़ाने में अधिकारियों व कर्मचारियों का योगदान होना ही चाहिए। अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारी अपने वरिष्ठों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए पूरे अनुशासन, ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करें। उन्होंने कहा कि नई कार्य संस्कृति विकसित करने के लिए सरकार ने जो पहल की है, उसके परिणाम भी आएंगे। समीक्षा बैठक में ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के अपर मुख्य सचिव, विभाग के निदेशक और अन्य सभी अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।