प्रधानों को मिले मनरेगा में भुगतान का अधिकार
-निदेशक पंचायतीराज के साथ प्रधानों ने की बैठक -जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलेगा ग्राम
-निदेशक पंचायतीराज के साथ प्रधानों ने की बैठक -जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलेगा ग्राम प्रधान संगठन
लखनऊ, विशेष संवाददाता
राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन ने शुक्रवार को निदेशक पंचायतीराज अटल कुमार राय के साथ मुलाकात कर अपनी मांगों पर विचार-विमर्श किया। संगठन ने 12 हज़ार छोटी पंचायतों को अलग से धनराशि दिए जाने और मनरेगा के तहत भुगतान का अधिकार प्रधानों को दिए जाने समेत दर्जन भर मांगें रखीं। संगठन के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. अखिलेश सिंह ने बताया कि 28 अगस्त के बाद मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अलीगंज स्थित पंचायतीराज निदेशालय में संगठन के ज़िलाध्यक्षों की बैठक भी आयोजित की गई। इससे पहले संगठन ने मुख्यमंत्री से मिलकर उनके समक्ष अपनी मांगें रखी थीं। उनके निर्देश पर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के साथ बैठक की गई थी। अब पंचायतीराज निदेशक एवं अन्य अफसरों के साथ बैठक कर मांगों पर सहमति बनाई गई है। बैठक में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव डॉ राजेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष गोपीनाथ गिरि तथा श्याम नारायण शुक्ला भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।