Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsGovernor Anandiben Patel Wishes Ladakh and Jammu Kashmir on Foundation Day

राज्यपाल ने लद्दाख और जम्मू एवं कश्मीर के स्थापना दिवस की बधाई दी

Lucknow News - ----- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 31 अक्तूबर को

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 30 Oct 2024 07:28 PM
share Share
Follow Us on

----- लखनऊ, विशेष संवाददाता

प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 31 अक्तूबर को लद्दाख और जम्मू एवं कश्मीर के स्थापना दिवस पर देशवासियों को विशेष कर लद्दाख और जम्मू एवं कश्मीर के निवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा है कि लद्दाख और जम्मू एवं कश्मीर अपने प्राकृतिक सौन्दर्य, सांस्कृतिक धरोहर और धार्मिक विविधता के लिए प्रसिद्ध हैं। ये क्षेत्र अपने परंपरागत जीवन शैली, कला, संस्कृति और ऐतिहासिक स्थलों के माध्यम से देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को जीवंत बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि यहां के लोग अपने भाईचारे और सांस्कृतिक विविधता के बीच अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करते हैं, जो पूरे देश को प्रेरणा देता है। उन्होंने विश्वास जताया कि लद्दाख और जम्मू एवं कश्मीर के लोग एकता और भाईचारे के साथ उन्नति के मार्ग पर आगे बढ़ते रहेंगे और देश के समग्र विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें