Government strict on Lakhimpur accident three suspended including XEN लखीमपुर हादसे पर सरकार सख्त, एक्सईएन सहित तीन निलंबित, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsGovernment strict on Lakhimpur accident three suspended including XEN

लखीमपुर हादसे पर सरकार सख्त, एक्सईएन सहित तीन निलंबित

Lucknow News - - 11-केवी लाइन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन की हुई थी मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 18 June 2024 06:15 PM
share Share
Follow Us on
लखीमपुर हादसे पर सरकार सख्त, एक्सईएन सहित तीन निलंबित

- 11-केवी लाइन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन की हुई थी मौत

लखनऊ। विशेष संवाददाता

लखीमपुर जिले के थाना हैदराबाद क्षेत्र में 11-केवी गोला-मोहम्मदी फीडर की लाइन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौत के मामले में वहां के अधिशासी अभियंता, उप खंड अधिकारी और अवर अभियंता को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया। यह घटना सोमवार को घटित हुई थी। प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर उपरोक्त तीनों को निलंबित किया गया है। अन्य कार्मिकों के खिलाफ भी कार्यवाही की प्रक्रिया चल रही है।

मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के निर्देश पर एक्सईएन सहित तीन के निलंबन की कार्रवाई की गई है। मंत्री ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। मंत्री ने उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन और मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक को निर्देशित किया है कि घटना में घायलों का उपचार कराएं। उन्होंने बताया है कि मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद दी जा रही है। लाइन की चपेट में आने से बाइक से पीलीभीत जा रहे तीन लोगों की मौत हो गई तथा दो घायल हैं। मंत्री के निर्देश पर एक्सईएन गोला राज नारायण, एसडीओ सब डिविजन फर्स्ट विनीत कुमार, जेई गोला टाउन अमृत लाल को निलंबित किया या है। ऐसी घटना ना हो इसके लिए सभी को सचेत किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।