सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र से सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई
Lucknow News - नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने सुशांत गोल्फ सिटी में सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। जेसीबी से किए गए निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। खाली कराई गई जमीन की कीमत लगभग...
नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। वहां किए गए निर्माण को जेसीबी लगाकर ध्वस्त कर दिया। खाली कराई गई जमीन की मौजूदा कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गई। नायब तहसीलदार नीरज कटियार ने बताया हरिहरपुर गांव (सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र) में गाटा संख्या 209 सरकारी अभिलेखों में ऊसर के रूप में दर्ज है। नगर निगम की करीब 12 बिसवा यह जमीन खाली पड़ी थी। इस पर गांव के ही सुनील गुप्ता और वेद प्रकाश ने कब्जा कर लिया था। सोमवार को जानकारी होने पर टीम मौके पर पहुंची और सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस की मदद से जमीन खाली कराई गई। इसके बाद जेसीबी की मदद से अवैध रूप से बनाए गए पिलर, अस्थाई प्लाटिंग, दीवार व सड़क को तोड़ा गया। नायब तहसीलदार के अनुसार कब्जा मुक्त कराई गई जमीन की मौजूदा कीमत लगभग एक करोड़ रुपए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।