Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsGovernment Implements Online Farmer Registration from December 2024

पंजीकरण कराए बिना नहीं मिलेगी किसान सम्मान निधि

Lucknow News - सरकार ने दिसंबर 2024 से किसानों के लिए ऑनलाइन फार्मर रजिस्ट्रेशन शुरू करने का निर्णय लिया है। किसान मोबाइल एप और पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए खतौनी, आधार कार्ड और लिंक्ड...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 14 Jan 2025 10:09 PM
share Share
Follow Us on

सरकार ने दिसम्बर 2024 से लागू किया फैसला फॉर्मर रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऐप से होगा

लखनऊ। प्रमुख संवादददाता

किसान सम्मान निधि के लिए अब किसानों को फार्मर रजिस्ट्री करानी होगी। इसे मोबाइल एप व पोर्टल से किसान खुद भी कर सकते हैं। इसमें उन्हें खतौनी, आधार कार्ड और मोबाइल नम्बर देना होगा। किसान upfr.agristack.gov.in पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम से कोई भी किसान फार्मर रजिस्ट्री कर सकता है। इसके लिए उसके पास खतौनी, आधार कार्ड और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर होना जरुरी होगा। मोबाइल पर ओटीपी आएगा। इसे भरने के बाद व अन्य विवरण आन लाइन करने के बाद रजिस्ट्री हो जाएगी। सेल्फ रजिस्ट्रेशन के लिए अपने मोबाइल एप (Farmer Registry UP) के माध्यम से भी किसान फार्मर रजिस्ट्री कर सकते हैं।

किसी भी सीएससी, जन सुविधा केन्द्र पर जाकर किसान फार्मर रजिस्ट्री करा सकते हैं। इसके लिए उनके पास आधार ओटीपी प्राप्त करने हेतु आधार लिंक मोबाइल नम्बर होना आवश्यक है। गाटा संख्या के लिए खतौनी या उसे गाटा संख्या की जानकारी होना जरुरी होगा। फार्मर रजिस्ट्री पंचायत सहायक, लेखपाल, प्राविधिक सहायक (कृषि) से सम्पर्क कर उनके माध्यम से भी कराई जा सकेगी। इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। 31 जनवरी तक किसान फार्मर रजिस्ट्री करा सकेंगे।

-----------------------------------------

फार्मर रजिस्ट्री के हैं कई अन्य लाभ

--पीएम किसान सम्मान निधि की पात्रता हेतु फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य है। इसके बिना किसान सम्मान निधि की अगामी किस्त देय नहीं होगी।

--किसानों को फार्मर रजिस्ट्री करने के पश्चात बार-बार ईकेवाईसी कराने की जरुरत नहीं होगी

-- बैंक से डिजिटल केसीसी के माध्यम से अधिकतम 02 लाख रूपये का लोन बिना किसी दस्तावेज के पात्रतानुसार उसी दिन मिल सकता है

--कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विभाग की सभी योजनाओं में सब्सिडी का लाभ पारदर्शी तरीके से उपलब्ध हो सकेगा।

--कृषकों को फसली ऋण एवं फसल बीमा की क्षतिपूर्ति तथा आपदा राहत प्राप्त करने में सुगमता होगी।

--न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद में कृषकों का पंजीकरण ऑनलाइन माध्यम से हो सकेगा।

--कृषकों को संस्थागत खरीददारों से जुड़ कर अपनी फसलों का उचित दाम प्राप्त करने में सुविधा होगी।

--फार्मर रजिस्ट्री होने के उपरान्त कोई भी डाटा, रियल टाइम खतौनी के माध्यम से अपडेट होकर फार्मर रजिस्ट्री में अपडेटेड होता रहेगा।

-- फार्मर रजिस्ट्री व अन्य अपडेट होने से कृषकों को किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचने में सहायता प्राप्त हो सकेगी।

--फार्मर रजिस्ट्री के पंजीकरण हेतु अन्तिम तिथि 31 जनवरी 2025 है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें