Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊGovernment Hospitals Restrict Internships to Only MBBS Students

सरकारी अस्पतालों में आयुष छात्रों की इंटर्नशिप पर रोक

-एमबीबीएस छात्र ही कर सकेंगे एलोपैथिक अस्पताल में इंटर्नशिप लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। सरकारी अस्पतालों में

सरकारी अस्पतालों में आयुष छात्रों की इंटर्नशिप पर रोक
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 10 Aug 2024 02:53 PM
हमें फॉलो करें

सरकारी अस्पतालों में अब आयुष छात्र इंटर्नशिप नहीं कर सकेंगे। इस पर रोक लगा दी गई है। एलोपैथिक अस्पतालों में सिर्फ एमबीबीएस छात्र ही इंटर्नशिप कर सकेंगे। इसकी शुरुआत कर दी गई है। विदेश से एमबीबीएस करने वाले छात्रों को भी सरकारी अस्पतालों में इंटर्नशिप का मौका दिया गया है। बलरामपुर, सिविल, लोकबंधु समेत दूसरे सरकारी अस्पतालों में इंटर्नशिप की सुविधा है। बेड क्षमता के अनुसार 10 प्रतिशत सीट इंटर्नशिप का नियम है। अभी तक एमबीबीएस छात्र नहीं मिल पाते थे। लिहाजा आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथिक पद्धति के छात्रों को छह माह की इंटर्नशिप कराई जाती थी। प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। लिहाजा पर्याप्त संख्या में एमबीबीएस छात्र निकल रहे हैं। वहीं विदेश से भी एमबीबीएस करके बहुत से छात्र इंटर्नशिप के लिए आ रहे हैं। ऐसे में सरकारी एलोपैथिक अस्पतालों में इंटर्नशिप के नियमों में बदलाव किया गया है। सिर्फ एमबीबीएस छात्रों को ही इंटर्नशिप कराई जा रही है। बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि आयुष छात्रों की इंटर्नशिप पर रोक लगा दी गई है। सभी 70 सीटों पर एमबीबीएस छात्रों को मौका दिया गया है। इसी प्रकार सिविल अस्पताल की 40 सीट में 30 पर एमबीबीएस छात्रों को मौका दिया जा चुका है। लोकबंधु में भी नई व्यवस्था लागू की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें