कृषि क्षेत्र के विकास के लिए 6.71 करोड़ रूपये स्वीकृत
Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। राज्य सरकार ने कृषि शिक्षा एवं उससे जुड़े शोध आदि के लिए
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राज्य सरकार ने कृषि शिक्षा एवं उससे जुड़े शोध आदि के लिए 6.71 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में कृषि विश्वविद्यालय, कानपुर के लिए दो करोड़ सोलह लाख छियासठ हजार, कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, मोदीपुरम, मेरठ के लिए एक करोड़ चौरान्नवे लाख चौवालिस हजार, इसके साथ ही कृषि विश्वविद्यालय, कानपुर के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सहयोग से संचालित योजना के मद में एक करोड़ चौरान्नवे लाख चौवालिस हजार, कानपुर कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय से संबद्ध कृषि महाविद्यालय, लखीमपुर खीरी को सहायता अनुदान के रूप में 67 लाख 50 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।